सेन्ट्रल बार चुनाव में अपना भाग्य आजमाने उतरे अभिनेष कुमार वर्मा



3288 मतदाता अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील


लखनऊ : 28अप्रैल सोमवार को सेंट्रल बार का चुनाव होना है सेंट्रल बार के होने वाले चुनाव मे संयुक्त मंत्री पद के लिये कर्मठ, संघर्षशील,जुझारू,प्रत्याशी के रूप मे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनेष कुमार वर्मा ने अपने भाग्य को आजमाने का पुना:प्रयास किया है

अभिनेष कुमार वर्मा पुत्र श्री राजेंद्र कुमार वर्मा जो लखनऊ शहर के ग्रामीण क्षेत्र काज़ी खेड़ा गोसाईं गंज लखनऊ के रहने वाले हैं।

श्री अभिनेष वर्मा ने शहर के चर्चित विद्यालय डी.ए.वी कॉलेज से शिक्षा हासिल करने के बाद सन् 2009 में वकालत पेशे को चुना अपने सीनियर अधिवक्ता के रूप में श्री सतेंद्र कुमार सिंह जी की छत्र छाया मे लखनऊ के सिविल कोर्ट मे प्रैक्टिस शुरू करदी और वकालत जैसे पेशे का अनुभव अपने गुरु सतेंद्र कुमार सिंह से प्राप्त करते रहे। तेज़ तर्रार अधिवक्ता होने का कोर्ट परिसर में बहुत मान सम्मान मिलने लगा अभिनेष की पहचान और अनुभव को दर्शाते हुये कुछ साथी अधिवक्ताओं ने चुनाव लडने की सलाह दी और 2015 मे कार्यकर्णी सदस्य का चुनाव लड़वा दिया।




2015 का चुनाव जीवन का पहला चुनाव था इस चुनाव से समूचे कोर्ट परिसर सहित आसपास के समस्त न्यायालों में नई पहचान बनी और अधिकतरअधिवक्ता अभिनेष वर्मा को बहुत करीब से पहचानने लगे। 2015 के चुनाव में अपनी अलग पहचान बनाने मे अभिनेष सफल रहे। समस्त वकीलों के साथ अच्छा व्यवहार आपसी तालमेल मे महारत हासिल है

खुशमिजाज सरल स्वभाव इमानदार व्यक्ति होने के कारण साथी अधिवक्ताओं ने प्रेम भाव से अभिनेष वर्मा को दस सालों के बाद 2025 के चुनावी मैदान उतारने का प्रयास किया और सहयोगियों की सलाह पर 2025 के सेंट्रल बार के चुनाव में संयुक्त मंत्री पद हेतु प्रत्याशी के रूप में समर्थकों संग जाकर अपना नामांकन करा दिया,

अभिनेष वर्मा के नामांकन में सैकड़ों की तादात में आकर अधिवक्ताओं ने जोरदार दस्तक दी और भीड़ देखकर जीत को सुनिश्चित कर दिया,नामांकन वाले दिन साथी अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह,पवन पटेल, राजेश यादव,सलेश राजवंशी,कपिल देव वर्मा,रितेश द्विवेदी, अमर कांत गुप्ता, अभिषेक वर्मा, अंभुज कुमार वर्मा, व महिला अधिवकाओं में फिरदौस जहां, आरती सिंह, सुरुचि,कनीज़ फात्मा,रीना गुप्ता, और अर्शी रिजवी ने प्रत्याशी अभिनेष कुमार वर्मा के लिये साथी अधिवक्ताओं से सहयोग समर्थन और वोट की अपील की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ