सलारपुर में डॉ. अंबेडकर जयंती पर भव्य शोभायात्रा, जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने किया दीप प्रज्वलन



नोएडा : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सलारपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अंबेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भारतीय किसान यूनियन गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी का बहुजन समाज के लोगों ने पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।



अशोक भाटी ने बाबा साहब की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहब सिर्फ दलितों के ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले समाज सुधारक थे। उन्होंने संविधान में सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता जैसे मूल्यों को जगह दी।”



उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का नारा — “शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो” आज भी प्रासंगिक है और समाज में व्याप्त भेदभाव को मिटाने का रास्ता दिखाता है। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।




इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा, रवि शंकर, दरोगा रामदास, दरोगा गंगाराम, अमर सिंह, किशनलाल, सुरेंद्र गौतम, सुखबीर गौतम, सतवीर गौतम, रोहतास वाल्मीकि, राजकुमार गौतम, विक्रम प्रधान, पार्थ गुर्जर, अमर सिंह, रंजीत सिंह, रतिराम ठेकेदार और महेश भाटी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ