बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दो खड़े डंपरों से तीसरा डंपर टकराया, एक की मौत, चार घायल



भरथना/इटावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टूचैन ठीक करने के दौरान शनिवार सुबह करीब 4 बजे दो खड़े डंपरों में पीछे से आ रहे तीसरे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत और चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस द्वारा एम्बुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया।

  



पुलिस के अनुसार, एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 284 पर टूचैन ढीली होने के कारण दो डंपरों को खड़ा कर ठीक किया जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दोनों खड़े डंपरों में टक्कर मार दी। ये सभी डंपर आगरा एक्सप्रेसवे की ओर जा रहे थे।




घटना में अखिलेश शुक्ला (28) की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि रवीश (32) निवासी एमालपुर कुसमरा बेबर मैनपुरी, अवधेश (30) निवासी गोकुलपुरा थाना उसराहार इटावा, बिट्टू सिंह (30) निवासी महमनाबाद थाना डकोर जालौन और सौरभ परिहार (32) निवासी परी झपारी थाना बड़ागांव झांसी घायल हो गए।




सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह व एसआई सुरेश कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेसीबी से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन सुचारू कराया गया। एक डंपर में गैस सिलेंडर होने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी बुलाई गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ