नोएडा – बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज भाजपा नोएडा द्वारा सेक्टर 27 स्थित कैलाश सभागार में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा और जिलाध्यक्ष महेश चौहान उपस्थित रहे।
लक्ष्मीकांत वाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब के अधूरे सपनों को साकार करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब के सम्मान में भाजपा सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया और पंचतीर्थ का विकास कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बाबा साहब को एक महान समाज सुधारक, विधिवेता और संविधान निर्माता बताया।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के लिए समर्पित रहा। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
कार्यक्रम में संयोजक गणेश जाटव, सहसंयोजक रवि यादव, विकास कुंडिया, पूर्व विधायक बिमला बाथम, मनोज गुप्ता, राकेश शर्मा, विनोद त्यागी, उमेश त्यागी, योगेंद्र चौधरी, डिंपल आनंद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ