Independence day 2024 : आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन ने गाजियाबाद स्थित काशीराम योजना मधुबन बापूधाम में देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर उर्फ बल्ली भाई ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार और अन्य पदाधिकारी तथा कॉलोनी के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि का संदेश:
मुख्य अतिथि बलवीर सिंह ने ध्वजारोहण के बाद देश, प्रदेश और कॉलोनी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्रीय हित में कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम की अन्य विशेषताएं:
ध्वजारोहण के बाद सभी ने मिलकर मिठाई वितरित की।
कार्यक्रम में एडवोकेट रामेश्वर दत्त, चंद्रपाल जाटव, बुद्ध प्रकाश पाल सिंह, धर्मेंद्र, अर्जुन साहनी, जितेंद्र, तहलका सिंह, घनश्याम जाटव, ऋषभ जैन, राकेश गौतम, दिनेश, राकेश तिवारी, खुर्शीद आलम, मनोज चौधरी, सुनील नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आदि अंबेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम फाउंडेशन की सक्रियता और स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव को दर्शाता है। फाउंडेशन ने इस अवसर का उपयोग अपने संगठन को मजबूत करने और अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए किया।
0 टिप्पणियाँ