राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला खारीवाड़ा मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Dainik Sarokar / दैनिक सरोकार

अटेली : विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल को रंग-बिरंगी सजावट और तिरंगे झंडों से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई जिसे सचूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान ,विद्यालय प्रभारी व प्रतिभावान लड़की द्वारा पुरा किया गया।

इसके बाद सभी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने देशभक्ति गीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किए, और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित एसएमसी प्रधान अनिल कुमार ने अपने अनुभव साँझा किए और देशभक्ति का महत्व बताया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय प्रभारी कैलाश चंद ने बच्चों को आजादी के महत्व के बारे मे बताते हुए कहा कि यह आजादी हमे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों एवं बलिदान से प्राप्त हुई है हम सब ने मिलकर इसे संभाल कर रखना है।

विद्यालय के शिक्षक राजेश उन्हाणी ने आजादी के मतवालो को नमन करते हुए कहा कि यह दिन न केवल स्वतंत्रता का उत्सव है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद भी दिलाता सभी विद्यालयों में इस दिन का आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ किया जाता है, जिससे बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिले। इस अवसर प्रवीन कुमार, गंगा देवी, शकुंतला देवी, आदित्य, गांव से पधारे अनेक नवयुवक व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरित की गई और सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस तरह, स्वतंत्रता दिवस का पर्व विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ