गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने प्राधिकरण के अधिकारियो को समस्याओं के निवारण के लिए करवाया सर्वे।

 




ग्रेटर नोएडा वेस्ट :  टेकजोन 4 स्थित छोटी मिल्क गाँव जो कि लगातार प्रयास के बाद भी लगातार गंदगी का गढ़ बनता जा रहा है, मंगलवार को नये एसीओ सुनील कुमार सिंह जी से मिलकर हमने यह कि समस्याओं में बारे में चर्चा करी थी, उसके तात्पश्यत् लगातार कंप्लेन के बाद ओएसडी इन्दु प्रकाश से लगातार  संपर्क में रहे जिसके बाद  प्राधिकरण के द्वारा ग्राउंड पर स्थिति समझने के लिए टीम पहुची, जिसमे स्वास्थ्य, सिविल की टीम शामिल रही।


ओएसडी इन्दु प्रकाश जी ने निम्न बातो पर चर्चा हुई है और साथ ही उन्होंने अपनी टीम को निर्देश भी दिये है : 



1- छोटी मिल्क गाँव में ख़ाली पड़ी हुई ज़मीन पर गंदे पानी को पंप की सहायता से ग्राउंड से निकलना ताकि मच्छरो की उत्तपत्ति ना हो तथा भराव से बदबू ना फैले। 

2- ख़ाली पड़े हुए गड्ढे को भरवाना 

3- सरप्लस मिट्टी द्वारा गड्ढे की लेयर को भरवाना और पौधा रोपण करवाना। 

4- ख़ाली पड़ी जगह पर बैरिकेटिग करवाना

5- ख़ाली ज़मीन पर  गाय और गोबर वाले स्थान पर जगह ख़ाली करवायी जायेगी कुछ पशु मलिक  गाय को खुले में छोड़ देते है ऐसे में गाय के साथ भी सड़क की दुर्घटना होती है साथ ही खुले में गाय को चरने के लिए छोड़ दिया जाता है। ऐसी स्थिति में गाय गौ शाला भेजा गया है ताकि पशु मालिक अपनी गाय को ख़ाली इधर उधर ना छोड़े। 

6- इन्दु प्रकाश जी ने बताया कि गाँव में घर से कूड़ा इक्कठा करने के लिए टेंडर निकला गया है जो गाँव में घर घर कूड़ा उठाया जाएगा

7- भविष्य में कैमरा का भी इंस्टालेशन करवाया जाएगा ताकि खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर उचित दण्ड लगाया जा सके।

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हम आशा करते है  ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की  टीम यहाँ पर सतर्क रहेगी ताकि इस मौसम में गन्दगी और कूड़े और गंदे पानी के जमाव से महामारी ना फैले। यहाँ पर आसपास के सोसाइटी और गाँव समेत यहाँ पर 15-20 हज़ार से ज़्यादा निवासी रहते है।

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति एवं सोसाइटी निवासी  लगातार इस समस्या को कई वर्षों से इस समस्या को प्राधिकरण से लगातार पत्र दे रहे है 

प्राधिकरण के साथ विजिट के दौरान किश्लय कृष्णवंशी, लाल मोहन, के नाथ,असीम राज, एवं अन्य सोसाइटी के निवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ