थाना साइबर क्राइम, पुलिस कमिश्ररेट गाजियाबाद द्वारा ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03.75 लाख रूपये होल्ड।
गाजियाबाद : दिनांक 21.05.2024 को शिकायतकर्ता मनीष भाटी को व्हाट्सएप ग्रुप 019 Motilal oswal financial service में जोडा गया तथा लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप Motilal oswal PMS में एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने दिनांक 21.05.2024 से दिनांक 16.06.2024 तक वादी से कुल 06 लाख 42 हजार रूपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी श्री मनीष भाटी द्वारा दिनांक 21.06.2024 को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी और दिनांक 06.07.2024 को साक्ष्य के आधार पर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद विजयनगर की तरफ लोको पायलेट शेड के पास से अभियुक्त 1. अदनान हुसैन अंसारी पुत्र इबादत हुसैन अंसारी निवासी म0नं0-362 मौहल्ला छोटी जुल्हेटी थाना राठ जनपद हमीरपुर (उम्र करीब- 23 वर्ष) 2. मौहम्मद रियाज खान पुत्र मौ० इमत्याज निवासी मौहल्ला गुलाब नगर लुधियातपुरा थाना राठ जनपद हमीरपुर (उम्र करीब 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से 10 राज्यों की कुल 24 घटनाओं में 09 करोड, 38 लाख रूपये के साइबर फ्राड की घटनाओं का अनावरण हुआ है।
अपराध कारित करने का तरीका/पूछताछ का विवरण-अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि पीड़ित को 019 Motilal oswal financial service में जोडकर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप Motilal oswal PMS में एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने दिनांक 21.05.2024 से दिनांक 16.06.2024 तक वादी से कुल 06 लाख 42 हजार रूपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की घटना की गई। इस साइबर अपराध को करने वाले गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है
0 टिप्पणियाँ