दैनिक सरोकार ! संवाददाता / नोएडा : श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा श्री हनुमान मंदिर में 9वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम था। इस धार्मिक आयोजन में 7000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस भंडारा आयोजन को सफल बनाने के लिए 24 घंटे पहले से ही 18 हलवाइयों की एक टीम ने मिलकर भोग तैयार किया । श्री बाला जी सेवा समिति के 22 सदस्यों की समर्पित टीम ने प्रसाद वितरण का कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न करवाया।
इस भव्य आयोजन में विनोद शर्मा, मनोज यादव, राजेंद्र बाबू जी, मुकुन्द झा, पवन चौहान, सुरेंद्र महन्त जी, पवन चौहान, उदय सिंह चौहान, मनोज शर्मा, पंडित आनंद शास्त्री सहित समिति के अनेक सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा आयोजित 9वां विशाल भंडारा भक्ति, धार्मिक उत्साह और समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह आयोजन निश्चित रूप से सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायी रहा होगा।
0 टिप्पणियाँ