तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल

 




दैनिक सरोकार !  संवाददाता / मैनपुरी :  थाना एलाऊ क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर जिससे बाइक सवार युवक और उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार और उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड सिटी पब्लिक स्कूल निवासी एसएसबी में सिपाही के पद पर कार्यरत मोहित तिवारी पुत्र अशोक तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत कि वह 1 मई को अपनी सास रेखा देवी को ग्राम म्योरा चक्र से बाइक से लेकर मैनपुरी जा रहा था। ग्राम अजीतगंज के निकट डिजायर कार के चालक कुलदीप कुमार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह तथा उसकी सास घायल हो गए। घायल सास को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जानकारी दी की उपचार कराने के चलते वह समय पर तहरीर देने नहीं आ पाया। पुलिस ने रविवार की शाम आरोपी कार और उसके चालक के खिलाफ टक्कर मारकर घायल कर देने का मामला दर्ज कर लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ