दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चार और प्रत्याशियों की घोषणा की। पार्टी ने कहा कि देवेंद्र कुमार साहू महांगा से, मनोज रथ सत्यवादी से, प्रकाश चंद्र जेना भुवनेश्वर-मध्य से तथा अशोक कुमार दास भुवनेश्वर उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे ।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की। कांग्रेस राज्य की 147 सदस्यीय विधानसभा में 123 सीट के वास्ते अब तक प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। उसने दो सीट जेएमएम और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ी है ।
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) अब तक 126 सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुका है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक 112 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे हैं. राज्य में 13 मई से विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं ।
इससे पहले ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के बेटे पृथ्वी वल्लव पटनायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री केपी सिंहदेव की रिश्तेदार सुष्मिता सिंह देव का नाम शामिल है. कांग्रेस की 75 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 9 महिलाओं के नाम थे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित सूची में कई नये चेहरे और कुछ पूर्व विधायक को जगह मिली है. 3 विधानसभा सीट तलसरा, बालीगुड़ा और कविसूर्यनगर पर पार्टी ने उम्मीदवारों को बदल दिया है ।
0 टिप्पणियाँ