नॉर्थ दिल्ली पंजाबी सोसाइटी (रजिस्टर्ड) ने बड़ी धूमधाम से मनाया अपना वार्षिक बैसाखी उत्सव

 




दैनिक सरोकार ! निशांत शर्मा / दिल्ली : नॉर्थ दिल्ली पंजाबी सोसाइटी (रजिस्टर्ड) ने गोल्डन एप्पल रोड नंबर 43 नियर बालभारती मंदिर पीतमपुरा में बैसाखी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। प्रसिद्ध सिंगर भूपेंद्र सिंह भूपी ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल जी भी सम्मिलित हुए।

भाजपा के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल जी ने भी अपनी शिरकत की। ऑर्गेनाइजिंग कमिटी ने दोनों को शुभकामनाएं 

दी। कार्यक्रम में भांगड़ा, गिद्दा, संगीत, चाट पकौड़ी चलती रही और लोगों ने उसका लुफ्त उठाया।


कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट एक्सपीरियंस गुरमीत सिंह चेयरमैन, सैंडोज रेस्टोरेंट थे। बैसाखी इवेंट ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य राकेश पाहवा, 

हर्ष पाल नांद्रा, हरीश लूथरा, राजेश खन्ना, जतिंदर वाधवान, कबीर टंडन, तरुण मदान, नरेश सहगल ने सभी का स्वागत किया।


एडवाइजरी कमेटी के सदस्य संदीप मदान, जवाहर लाल लूथरा, सुशील वीज, प्रेम खुराना, अर्जुन दास, अरोड़ा, गुरदयाल सिंह, सुरेश सहगल, नरेश सहगल, प्रवीण वाधवान, रजनीश सरीन, विक्की शर्मा, राजेश चावला ने सभी सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।


कार्यक्रम की कमेटी में विकास भाटिया, करुण कोहली, श्यामलाल सचदेवा, सुरेंदर चावला, रमन कपूर, विमल कपूर, जगमोहन नंदा, रमेश ग्रोवर ने सभी मेहमानों की सुविधा का ध्यान रखा।


कार्यक्रम की मीडिया और प्रचार कमेटी सुरेंद्र बत्रा, विनोद मेहता, शंकर अरोड़ा, हरीश वर्मा, अमरजीत सिंह, मल्होत्रा, दविंदर कुमार चोपड़ा, सुमित चावला, सुभाष विज, विशाल अरोड़ा, संजय डाल ने सभी का गेट पर स्वागत किया।


कार्यक्रम की वेलकम कमेटी में श्रुति बंसल, राजेश चौधरी, विकी सहगल बलदेव क्वात्रा, रविंद्र क्वात्रा, सुधीर टंडन, अशोक अरोड़ा, रमन मरवाहा, राकेश सिधाना, ने सबका स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ