बारात लेकर शादी करने निकला दूल्हा रास्ते से गिरफ्तार.....

 




दैनिक सरोकार ! देव कुमार / भुवनेश्वर : शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध रखने तथा उसके गर्भवती होने पर शादी से मुकरना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। बारात लेकर दूसरी युवती से शादी के लिए निकला था, पर पुलिस के द्वारा उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

संबलपुर जिले के बामड़ा इलाके के विष्णु किसान नामक युवक ने सात साल पहले सुंदरगढ़ जिला के धरुआडीह क्षेत्र की युवती से पहले प्यार किया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

इससे युवती गर्भवती हो गई और एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि इसके बाद विष्णु किसान युवती को बेटे के साथ जो कि अब पांच साल है, मायके में छोड़ कर चेन्नई काम करने चला गया।

इसके बाद से ही वह बेटे और पत्नी को भूल गया एवं उनके साथ कोई संपर्क नहीं रखा। अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया और गांव लौटकर उसने धरुआडीह थाना क्षेत्र की एक युवती से शादी तय कर ली। रविवार को उसकी बरात निकली थी। तभी उसकी प्रेमिका ने थाना पहुंचकर इसकी शिकायत कर दी।

पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के साथ रास्ते से ही विष्णु को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के लोगों के साथ बातचीत कर समाधान का प्रयास किया पर फैसला नहीं होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ