पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से कटकर मौत

 




दैनिक सरोकार ! संवाददाता / इटावा : भरथना ,

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश यादव उर्फ पिण्टू (45) की बुधवार की सुबह करीब साढे 10 बजे बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई

भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर ग्राम नगला नगरू व कन्धेसी पचार के मध्य बुधवार की सुबह करीब साढे 10 बजे कस्बा के मुहल्ला कृष्णा नगर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश यादव उर्फ पिण्टू (45 वर्ष) पुत्र पदम सिंह (रिटायर्ड उपनिरीक्षक) की इटावा से कानपुर से दिल्ली की ओर अप लाइन पर बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की सूचना पर कस्बा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेलवे लाइन पर पड़े शव को कब्जे में लेकर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।वही घटना की सूचना पर मृतक अपने पीछे पत्नी डौली यादव, बेटी कु० काजल 19 वर्ष, बेटा प्रांशू 14 वर्ष आदि परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ