शिलांग, एजेंसी। डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेघालय की उद्यमी रोज एंजेलिना एम खारसिंट्यू की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि रोज ने जमीनी स्तर पर डिजिटल सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल हुए। रोज अब मेघालय में एक नौकरी प्रदाता और एक सम्मानित सामुदायिक नेता के रूप में कार्य कर रही हैं। वह सरकारी योजनाओं, बैंकिंग, बीमा, टेलीमेडिसिन और शिक्षा सहित महत्वपूर्ण डिजिटल सेवाएं प्रदान करती हैं।
उन्होंने 'स्त्री स्वाभिमान पहल' भी शुरू की है, यह एक सैनिटरी पैड निर्माण इकाई है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है और ग्रामीण रोजगार पैदा करती है। बता दें कि पिछले एक दशक में पूरे भारत में सामान्य सेवा केन्द्रों (सीएससी) की संख्या 83,000 से बढ़कर 5.5 लाख से अधिक हो गई है। आईटी मंत्रालय के अनुसार, सीएससी अब देश के लगभग 90 प्रतिशत गांवों तक पहुंच चुके हैं। इनमें 10 लाख लोगों को निःशुल्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रशिक्षण देना शामिल है।
0 टिप्पणियाँ