दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश के बादल छाए रहने की संभावना, जानें IMD ताजा अपडेट


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन मानसून आने के बाद भी दिल्ली में रुक-रुक के बारिश हो रही है. धूप निकलने के बाद उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली में तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं. शनिवार को तो दिल्ली एनसीआर गर्म रहा. दिन भर धूप निकली रही.

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का कल शनिवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं दिल्ली में इन दिनों हवा काफी हद तक साफ बनी हुई है.

लोगों को उमस का करना पड़ सकता सामनामौसम विभाग के अनुसार रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बहुत हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, हालांकि इससे थोड़ी उमस भरी गर्मी हो सकती है. इसके बाद 21 जुलाई सोमवार से सप्ताह भर तेज हवा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.
 

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन भाई गुणवत्ता सूचकांक 65 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 71, गुरुग्राम में 88, ग्रेटर नोएडा में 85, गाजियाबाद में 77, और नोएडा में 89 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के वजीरपुर में सबसे अधिक AQI 125 और मुंडका में 108 अंक बना हुआ है. दिल्ली के सभी इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 56, आनंद विहार में 61, अशोक विहार में 58, आया नगर में 63, बवाना में 62, बुराड़ी क्रॉसिंग में 50, चांदनी चौक में 60, मथुरा रोड में 88, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 55, डीटीयू में 33 द्वारका सेक्टर 8 में 70, दिलशाद गार्डन में 65, आईटीओ में 84, जहांगीरपुरी में 73 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 63, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 34, नजफगढ़ में 41 नरेला में 58, नेहरू नगर में 64, नॉर्थ कैंपस डीयू में 64 ओखला फेस टू में 86, पंजाबी बाग में 48, पूषा में 80, आर के पुरम में 67, शादीपुर में 63, सिरी फोर्ट में 88, श्री अरविंदो मार्ग में 53, सोनिया बिहार में 40 अंक बना हुआ है.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ