नोएडा: 16 घंटे में 3 मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी गोलियां, 2 को घेराबंदी कर दबोचा


नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां 16 घंटे के अंदर तीन मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोलियां लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जोन की तीनों सर्किल की पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। घायल हुए बदमाशों के दो साथियों की घेराबंदी करके गिरफ्तारी हुई है।


पकड़े गए बदमाशों के पास चोरी का माल भी बरामद हुआ है। इनके पास कार, मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस और लूट के मोबाइल समेत कई सामान बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये बड़े शातिर बदमाश थे, इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 50 से अधिक मुकदमें दर्ज थे।




 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ