उत्तर प्रदेश के कानपुर में बार एसोसिएशन ने वकालतनामा के दाम बढ़ा दिए हैं. कोर्ट में न्याय के लिए अब लोगों को पहले ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. वकालतनामा का रेट पहले से दो गुना कर दिया गया है. कानपुर बार एसोसिएशन ने वकालतनामा के दाम बढ़ा दिए है. यह दाम थोड़े बहुत नहीं बल्कि दोगुना कर दिए गए हैं. इस निर्णय को फिलहाल बार एसोसिएशन में लागू किया गया है. लॉयर्स एसोसिएशन में चुनाव प्रक्रिया चलने की वजह से अभी लागू नहीं किया गया है.
कोर्ट में जब भी किसी मुकदमे को दाखिल करने के लिए वकील की सेवाएं लेनी होती है तो उसके लिए सबसे पहले वकालतनामा लेना पड़ता है. पहले यह वकालतनामा दुकानों पर मिला करता था. कुछ साल पहले इसकी बिक्री का अधिकार बार एसोसिएशन ने अपने हाथ में ले लिया और उसके बाद से वकालतनामा अब बार और लॉयर्स एसोसिएशन ऑफिस से ही मिलता है. इस वकालतनामा के दाम 200 रुपए हुआ करते थे. इसमें से 120 रुपया संबंधित वकील को और 80 रुपए एसोसिएशन के खाते में जाते थे.
बार एसोसिएशन ने बढ़ाए दाम
अब बार एसोसिएशन ने वकालतनामा के दाम बढ़ा दिए है. अब इसके दाम दोगुने करते हुए 500 रुपए कर दिए गए है. इसमें से अब 300 रुपए संबंधित वकील के नाम और 200 रुपए एसोसिएशन के खाते में जाएंगे. कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि नए दाम को लागू कर दिया गया है. बिना वकालतनामे के कोई भी अधिवक्ता अपने मुवक्किल का मुकदमा कोर्ट में नहीं लड़ सकता है.
लॉयर्स एसोसिएशन में अभी नहीं लागू
हालांकि कुछ वादकारियों का मानना है कि एक दम से इतने दाम नहीं बढ़ाए जाने चाहिए थे. इसकी वजह से उनकी जेब पर असर पड़ेगा क्योंकि वकालतनामा का भुगतान मुवक्किल को ही करना पड़ता है. कानपुर कोर्ट में बार एसोसिएशन के साथ लॉयर्स एसोसिएशन भी मौजूद है. अभी फिलहाल लॉयर्स एसोसिएशन में पुराने दाम पर ही वकालतनामा मिल रहा है. इसका कारण यह है कि लॉयर्स एसोसिएशन में चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इसकी वजह से वहां पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता. इसकी वजह से चुनाव के बाद वहां निर्णय लिया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ