नोएडा होकर फरीदाबाद और दक्षिणी दिल्ली जाने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। अगले तीन दिन तक इस संख्या में और इजाफा होगा। ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से दिल्ली आने-जाने वाले चालकों को जाम में फंसना पड़ सकता है, क्योंकि चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जा रहा है।
दिल्ली से आकर कांवड़िये चिल्ला बॉर्डर से नोएडा के ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज से दिल्ली की तरफ निकलते हैं। शिवरात्रि पर 23 जुलाई को जलाभिषेक होगा। ऐसे में नोएडा होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि अगले तीन दिन सबसे ज्यादा कांवड़िये यहां से होकर गुजरेंगे। इनमें पैदल के साथ-साथ डाक कांवड़ भी शामिल होंगी।
कांवड़ियों को सुरक्षित तरीके से सड़क पार कराने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर एक शिफ्ट में चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये पुलिसकर्मी एक भी कांवड़िये के आने पर यातायात को रोक रहे हैं। इससे जाम की समस्या बढ़ रही है। सोमवार को सप्ताह का पहला दिन होने के कारण वाहनों का दबाव रहता है। इसके साथ ही कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में अगले तीन दिन तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर कालिंदी कुंज और चिल्ला बॉर्डर होकर दिल्ली आने-जाने वालों को जाम में फंसना पड़ सकता है। ओखला पक्षी विहार रास्ते से 22 हजार कांवड़िये निकलते हैं।
इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव का कहना है कि कांवड़ियों को सुरक्षित तरीके से सड़क पार कराने और नोएडा की सीमा के बाहर तक आराम से पहुंचाने के लिए अलग-अलग पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चिल्ला बॉर्डर पर अगले दो-तीन दिन वाहनों का ज्यादा दबाव रहेगा।
डीएनडी का इस्तेमाल करें : कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए सड़कों पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहेगा। ऐसे में दिल्ली जाने के लिए डीएनडी का इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा रहेगा। इस मार्ग के जरिये कांवड़िये अधिक संख्या से नहीं निकलते हैं। इससे यहां दबाव रह सकता है।
दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर संपर्क करें
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालक जाम लगने पर हेल्पलाइन के जरिए मदद ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर-9971009001 है। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिसकिर्मयों को भेजा जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों से कांवड़ यात्रा गुजरती है। नोएडा होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जाने वालों के अलावा ग्रेटर नोएडा से जेवर, दादरी, सिकंद्राबाद और बुलंदशहर की ओर भी कांवड़िये जाते हैं। ऐसे में हर मुख्य रास्ते पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों पूरा फोकस कांवड़ यात्रा पर है। ऐसे में सिपाही से लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एसीपी स्तर के करीब 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कांवड़ रूट पर भी लगाई गई है।
कालिंदी कुंज रास्ता पहले से ही बंद
दिल्ली की तरफ से आकर नोएडा आने के लिए दो रास्ते हैं। कालिंदी कुंज रास्ते को करीब पांच दिन पहले ही वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया जा चुका है। ऐसे में एक ही रास्ते से सभी वाहन दिल्ली से नोएडा की तरफ आ रहे हैं। इससे दिल्ली की ओर जाम लग रहा है। इसके अलावा कालिंदी कुंज लालबत्ती पर कांवड़ियों को सड़क पार कराने के लिए बार-बार वाहनों को रोके जाने से भी जाम की समस्या हो रही है।
0 टिप्पणियाँ