Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि, मनोज पोरवाल ने किया पौधरोपण

  भरथना, इटावा, 24 जून 2025: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भरथना में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन...

 



भरथना, इटावा, 24 जून 2025:


भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भरथना में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक निजी विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष और भाजपा नेता मनोज पोरवाल ने पौधरोपण कर उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज पोरवाल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक महान शिक्षाविद, चिंतक और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने की पुरजोर वकालत की थी। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में जेल में उनका निधन हुआ था। वे जीवन भर देश की एकता, अखंडता और “एक देश, एक विधान, एक प्रधान, एक निशान” के सिद्धांतों के समर्थक रहे।


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अरविंद दुबे, नितिन पोरवाल, रजनीश त्रिपाठी, बलवीर नीरज, योगेंद्र मिश्रा, दलवीर यादव सहित कई कार्यकर्ता और अनुयायी मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं