भरथना/इटावा, 20 दिसम्बर 2025 : भरथना कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं। भरथना–बकेवर मार्ग प...
भरथना/इटावा, 20 दिसम्बर 2025 : भरथना कस्बे के मोहल्ला मोतीगंज में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं। भरथना–बकेवर मार्ग पर सामने से आ रही जुगाड़ गाड़ी को बचाने के प्रयास में दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। हादसा शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ, जब ऊसराहार थाना क्षेत्र की निवासी हेमा अपने भाई अंकित और बहनोई धर्मेन्द्र कुमार के साथ बाइक से बकेवर की ओर से अपने गांव लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे थाना बकेवर क्षेत्र के गांव कुनैठा निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी रश्मि के साथ बाइक से ओवरटेक कर रहे थे। सामने से अचानक जुगाड़ वाहन आने पर संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं।
टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार महिलाएं सड़क पर गिर गईं और उनके पैरों में चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई। उपचार के बाद दोनों महिलाएं अपने-अपने घरों को रवाना हो गईं। हादसे के कारण कुछ देर तक मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।


कोई टिप्पणी नहीं