Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बिजली विभाग की लापरवाही पर कांग्रेस का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  भरथना/इटावा, 20 दिसम्बर 2025 : स्थानीय विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यशैली और लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओ...

 

भरथना/इटावा, 20 दिसम्बर 2025 : स्थानीय विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यशैली और लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी काव्या सी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कस्बे का प्रमुख मार्ग जवाहर रोड, जो इटावा–कन्नौज हाईवे पर स्थित है, वहां नए विद्युत पोल लगाए जाने के बावजूद अब तक पुराने और जर्जर पोलों पर ही एचटी व एलटी लाइनों के तार बंधे हुए हैं। कई पोल अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं, जिन्हें विभाग द्वारा रस्सियों से अन्य पोलों के सहारे खड़ा किया गया है, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। नेताओं ने कहा कि महीनों से पोल एक ओर झुकते जा रहे हैं, लेकिन विभाग ने उन्हें बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके अलावा मोहल्ला पुराना भरथना स्थित दुर्गा धाम गली में रिहायशी मकानों की छतों के ऊपर से एचटी लाइन गुजर रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि जर्जर पोलों को तत्काल हटवाकर विद्युत लाइनों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कराया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सचिव यशपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर यादव, ब्रजमोहन, योगेश कुमार, शिवम कुमार, दीवान सिंह, श्यामवीर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं