केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लेबर एवं एम्प्लॉयमेंट समिट-2025 का किया उद्घाटन नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2025 : कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडि...
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने लेबर एवं एम्प्लॉयमेंट समिट-2025 का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2025 : कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित लेबर एवं एम्प्लॉयमेंट समिट-2025 में देश के 16 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने नई श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन को लेकर श्रमिकों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने और उनके वास्तविक लाभों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने का सामूहिक संकल्प लिया। यह समिट कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल ट्रेड यूनियंस (CONCENT) के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से लगभग 200 श्रमिक नेता, मान्यता प्राप्त नियोक्ताओं के वरिष्ठ अधिकारी, नियोक्ता संगठनों तथा सामाजिक सुरक्षा संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
समिट का उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। वक्ताओं ने कहा कि देश के 90 प्रतिशत से अधिक श्रमिक असंगठित क्षेत्र से जुड़े हैं और नई श्रम संहिताएं उनके अधिकारों के संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा के विस्तार तथा कल्याणकारी प्रावधानों को सशक्त बनाती हैं।
दूसरे सत्र का उद्घाटन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने करते हुए कहा कि श्रम संहिताओं के माध्यम से श्रमिकों के मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की गई है।
CONCENT के संयोजक एवं NFIU के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार जायसवाल ने कहा कि कुछ संगठन राजनीतिक कारणों से भ्रम फैला रहे हैं,
जबकि सरल और पारदर्शी कानूनों से औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
समापन अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री बी. सुरेन्द्रन ने श्रम संहिताओं को श्रमिक-हितैषी बताते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।







कोई टिप्पणी नहीं