भरथना/इटावा, 13 दिसम्बर 2025 : थाना समाधान दिवस के दौरान कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर द...
भरथना/इटावा, 13 दिसम्बर 2025 : थाना समाधान दिवस के दौरान कुल आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष चार मामलों के त्वरित समाधान के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में सरकारी रास्ता खुलवाने, अवैध कब्जा हटवाने, सिंचाई नाली बंद करने, फसल क्षति, गाली-गलौज व मारपीट, पारिवारिक विवाद और भूमि पर कूड़ा डालने जैसी शिकायतें सामने आईं। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर राजस्व निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक इदु हसन, राजेश कुमार, ब्रजनन्दन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं