Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

यूपी में एनकाउंटर: ₹50 हजार का इनामी कुख्यात सामा मारा गया

  शामली, 09 दिसम्बर 2025 : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹50,000 के इनामी कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ सामा को ढेर कर द...

 

शामली, 09 दिसम्बर 2025 : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹50,000 के इनामी कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ सामा को ढेर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सामा लंबे समय से यूपी पुलिस को वांछित था और उस पर हत्या, लूट व गैंगस्टर एक्ट समेत 23 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।

वह यूपी से फरार होकर कर्नाटक में छिपकर रह रहा था और वहीं से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिस दौरान बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं