Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

राजस्थान में पत्नी ने प्रेमी से रचाई पति की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

  डीडवाना-कुचामन, 06 दिसम्बर 2025 : राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में सात साल की शादी के बाद एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति ...

 

डीडवाना-कुचामन, 06 दिसम्बर 2025 : राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले में सात साल की शादी के बाद एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला और उसके बॉयफ्रेंड ने वाई-फाई कॉल के माध्यम से हत्या की पूरी साजिश रची थी, ताकि कॉल रिकॉर्ड से बचा जा सके।

रिपोर्ट्स के अनुसार पति की मौत की खबर मिलने पर महिला शोक जाहिर करते हुए पहली बार फ्लाइट से ससुराल पहुंची, जिससे किसी को शक न हो। पुलिस को जांच के दौरान परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और बातचीत के पैटर्न पर संदेह हुआ, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में साजिश का खुलासा होने पर महिला, उसके प्रेमी और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
  

कोई टिप्पणी नहीं