Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र भाटी का सलारपुर में ऐतिहासिक स्वागत, गुर्जर समाज की एकता का भव्य प्रदर्शन

  नोएडा, 16 दिसंबर 2025 : अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के सलारपुर आगमन पर गुर्ज...

 

नोएडा, 16 दिसंबर 2025 : अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी के सलारपुर आगमन पर गुर्जर समाज की एकता, संगठन शक्ति और सामाजिक समरसता का भव्य व ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला। रविंद्र भाटी चौक से श्री रामराज स्कूल तक ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और गगनभेदी जयघोष के साथ ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान असींद (राजस्थान) से विधायक रामलाल गुर्जर का भी नागरिकों द्वारा सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी और विधायक रामलाल गुर्जर ने नवनिर्मित आरसीसी सड़क का फीता काटकर शुभारंभ किया, जिसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

इसके बाद जिला अध्यक्ष अशोक भाटी के आवास श्री कृष्णा भवन में भव्य स्वागत बैठक आयोजित हुई, जहां अतिथियों का तिलक, पुष्पमाला और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अशोक भाटी ने कहा कि गुर्जर समाज हमेशा एकजुट रहा है और हरिश्चंद्र भाटी के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। अपने संबोधन में हरिश्चंद्र भाटी ने समाज की एकता को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिससे आयोजन पूरी तरह ऐतिहासिक बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं