Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली, 14 दिसंबर को दवा पिलाने की अपील

  भरथना/इटावा, 13 दिसम्बर 2025 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना से अधीक्षक डॉ. सैफ खान के नेतृत्व में आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनान...

 

भरथना/इटावा, 13 दिसम्बर 2025 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना से अधीक्षक डॉ. सैफ खान के नेतृत्व में आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सीएचसी परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहां स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और स्टाफ ने बैनर व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

रैली के दौरान अभिभावकों से अपील की गई कि वे 14 दिसंबर, रविवार को 0 से 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। डॉ. सैफ खान ने बताया कि अभियान के तहत निर्धारित बूथों पर बच्चों को दवा दी जाएगी और पोलियो उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बच्चों के भविष्य के लिए घातक हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं