Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में वेतन और फंड को लेकर सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

 भरथना, इटावा, 24 जून 2025: भरथना नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्थायी और संविदा सफाई कर्मियों ने सोमवार को अपने रुके वेतन, फंड और अन्य लंबित...



 भरथना, इटावा, 24 जून 2025:

भरथना नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्थायी और संविदा सफाई कर्मियों ने सोमवार को अपने रुके वेतन, फंड और अन्य लंबित मांगों को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, इटावा के बैनर तले यह आंदोलन नगर पालिका परिसर में आयोजित किया गया।



सफाई कर्मियों ने पालिका लिपिकीय वर्ग की कार्यशैली पर भी गहरी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एक साल से एक माह का वेतन रुका है, छह वर्षों से फंड की राशि बैंक खातों में नहीं पहुंची है और मृतक कर्मियों के परिजनों को अंशदान नहीं मिल रहा है। बिना ड्रेस और किट के भीषण गर्मी में सफाई कार्य कराया जा रहा है। साथ ही, उनकी शिकायतें डस्टबिन में फेंक दी जाती हैं।


जब लिपिकीय वर्ग के कर्मचारी वार्ता के लिए पहुंचे, तो ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने “पालिका प्रशासन मुर्दाबाद” और “हमारी मांगे पूरी करो” जैसे नारे लगाए।


यूनियन जिलाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि लगातार हो रहा उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मंगलवार तक कोई समाधान नहीं हुआ तो बैठक कर हड़ताल सहित आगे की रणनीति तय की जाएगी।


धरने में रमेश चंद्र, अजय त्यागी, रंजीत वाल्मीकि, ऋषि कपूर, शिवकुमार, उर्मिला देवी, कुसमा देवी, राजेन्द्र कुमार, ब्रजमोहन, सुशील कुमार, सत्यनारायण, शंकर लाल, नीलम देवी सहित अनेक सफाई कर्मी शामिल रहे।




कोई टिप्पणी नहीं