Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

बिबौली के छात्र साहिल ने 'श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा' में पाई 111वीं रैंक, क्षेत्र में खुशी की लहर

  भरथना, इटावा, 22 जून 2025: उच्च प्राथमिक विद्यालय बिबौली, भरथना के छात्र साहिल ने श्रेष्ठा योजना के तहत आयोजित राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठा ...

 


भरथना, इटावा, 22 जून 2025:


उच्च प्राथमिक विद्यालय बिबौली, भरथना के छात्र साहिल ने श्रेष्ठा योजना के तहत आयोजित राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठा प्रवेश परीक्षा में 111वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। साहिल 10,000 से अधिक प्रतिभागियों में से इस उत्कृष्ट स्थान पर चयनित हुआ है।


साहिल अब देश के एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेगा। उसके पिता प्रमोद कुमार एक मजदूर हैं और इस सफलता से उनका परिवार, विद्यालय और गांव आलमपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है।


यह पहली बार नहीं है जब साहिल ने उपलब्धि हासिल की हो — वह पहले भी राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार, छात्रवृत्ति योजना, अटल आवासीय योजना जैसी कई प्रतियोगिताओं में चयनित हो चुका है।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने उसे बधाई देते हुए कहा कि साहिल की मेहनत और लगन, क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस सफलता को क्षेत्र की सामूहिक जीत बताया।


बिबौली विद्यालय पहले भी श्रेष्ठा योजना में चार छात्रों को चयनित कर चुका है, और साहिल की यह सफलता उस गौरवमयी परंपरा को और मजबूती देती है।





कोई टिप्पणी नहीं