Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंचे मामा, प्रशासन की त्वरित कार्रवाई में विवाह रोका गया

  भरथना, इटावा, 22 जून 2025: थाना भरथना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका की शादी की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। शादी समारोह में शाम...

 


भरथना, इटावा, 22 जून 2025:

थाना भरथना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका की शादी की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। शादी समारोह में शामिल होने आए डेरापुर, कानपुर देहात निवासी मामा ने जब अपनी 16 वर्षीय भांजी की शादी होते देखी, तो तत्काल जिलाधिकारी को सूचना दी।


जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और भरथना पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया और किशोरी को सखी सेंटर, इटावा भेजा गया।


जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी नाबालिग पुत्री का विवाह 22 जून को भरथना निवासी 22 वर्षीय युवक से कराने जा रहा था। मामा ने पहले ही 3 जून को जिलाधिकारी को पत्र देकर लड़की की उम्र और पिता की आदतों का हवाला देते हुए विवाह रोकने की मांग की थी।


AHTU प्रभारी अलमा अहिरवार, चाइल्डलाइन वर्कर बिलाल, महिला कांस्टेबल प्रीती देवी और भरथना थाने के उपनिरीक्षक सुरेश कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। किशोरी को सुरक्षित रख चिकित्सकीय परीक्षण के बाद सखी सेंटर भेजा गया।




कोई टिप्पणी नहीं