गैंगेस्टर नीरज बवाना को बड़ी राहत, मिली एक दिन की कस्टडी बेल; HC से क्यों लगाई थी यह गुहार


दिल्ली हाई कोर्ट ने चर्चित गैंगेस्टर नीरज बवाना को एक दिन की कस्टडी बेल दी है। नीरज बवाना ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए अदालत से अंतरिम जमानत दिए जाने की गुहार लगाई थी। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने आदेश दिया है कि नीरज बवाना को सुरक्षा के साथ एक जुलाई को एक दिन की कस्टडी बेल पर छोड़ा जाए ताकि वह अपनी पत्नी से मिल कर उसका हाल जान सके।


दिल्ली हाईकोर्ट से कस्टडी पैरोल दिए जाने पर नीरज बवाना के वकील सिद्धार्थ यादव ने कहा कि उनके मुवक्किल को पुलिस की निगरानी में एक दिन की अंतरिम जमानत दी गई है। नीरज बवाना की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं। वह दो हफ्ते से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले 4-5 दिनों से वह आईसीयू में हैं। इसलिए हाईकोर्ट ने नीरज बवाना को कस्टडी बेल दी है।

 
नीरज बवाना के वकील सिद्धार्थ यादव ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गैंगवार हो रहे हैं, लेकिन उनके मुवक्किल का इससे कोई लेना-देना नहीं है। नीरज बवाना इस गैंगवार में शामिल नहीं हैं। वह एक दशक से जेल में हैं। उन्हें किसी अन्य मामले में फंसाया नहीं गया है।

ड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की निगरानी में उसे घर ले जाया जाएगा। वह अपनी पत्नी से मुलाकात करेगा। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में ही जेल लाया जाएगा। नीरज बवाना दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाशों में शामिल है। नीरज बवाना पर कई मामले दर्ज हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नीरज बवान की कस्टडी बेल के इंतजाम में जुट गई है।


हाल ही में तिहाड़ जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। जेल के सूत्रों की मानें तो खास तौर पर उच्च जोखिम वाले उन वार्ड पर फोकस किया था जहां गैंगस्टर और आतंकवाद के आरोपी कैद हैं। सूत्रों ने बताया था कि जेल में बहुस्तरीय सुरक्षा जांच के साथ अतिरिक्त सीसीटीवी कवरेज और सख्त निगरानी प्रोटोकॉल लागू किए थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ