Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना में मूंग के खेत में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

  भरथना/इटावा, 31 मई: थाना क्षेत्र के हथनोली गांव में सोमवार शाम मूंग की फसल में जबरन पानी भरने से रोकने पर दो पक्षों में लाठी-डंडों और धारद...

 



भरथना/इटावा, 31 मई:

थाना क्षेत्र के हथनोली गांव में सोमवार शाम मूंग की फसल में जबरन पानी भरने से रोकने पर दो पक्षों में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए भरथना सीएचसी पहुंचाया।



नगला मिहीलाल निवासी रामऔतार (72), पत्नी सावित्री देवी (65), पुत्र राहुल (22), अमृतलाल (70), आशाराम (40) आदि पर गांव के ही लोगों ने कुल्हाड़ी जैसे हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रामऔतार का आरोप है कि विपक्षियों ने उनके खेत में जबरन पानी भरने से रोकने पर हमला किया।


वहीं, दूसरे पक्ष की अनीता देवी निवासी गंगोरा ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उन पर, उनकी पुत्री दिव्या और परिवार की अन्य महिलाओं रामादेवी व ललिता देवी पर हमला कर घायल कर दिया।


सीएचसी में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. ललित कुमार ने बताया कि एक पक्ष के छह लोगों का मेडिकल किया गया है। हल्का इंचार्ज ब्रजनंदन सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





कोई टिप्पणी नहीं