Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

जन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर नोएडा CEO ने जताया असंतोष

 नोएडा, 2 जून: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल एवं विद्युत/यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधकों और अवर अभियंताओं (संविदा) के ...


 नोएडा, 2 जून:

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल एवं विद्युत/यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधकों और अवर अभियंताओं (संविदा) के साथ अहम बैठक की। उन्होंने जन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का समाधान तत्काल किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



बैठक में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्याओं को प्रतिदिन प्राथमिकता पर हल करने, अवैध भवनों से जुड़े सीवर कनेक्शन तुरंत काटने और जल आपूर्ति को तय मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


स्ट्रीट लाइट्स को लेकर भी सीईओ ने सख्त रुख अपनाया। सभी प्रबंधकों को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर खराब स्ट्रीट लाइट्स की पहचान कर अगले दिन तक उन्हें दुरुस्त करने का आदेश दिया गया। उन्होंने नोएडा स्मार्ट LED ऐप और हेल्पलाइन नंबर 18001029574 को पूर्णत: क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।


एक्सप्रेस वे, अंडरपास और आंतरिक सड़कों पर रोशनी व्यवस्था की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। किसी भी नए कार्य के लिए स्थल की माप के अनुसार ही प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए।




कोई टिप्पणी नहीं