Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

भरथना सीएचसी को मिला नया अधीक्षक, डॉ. सैफ खान ने संभाला पद

 भरथना, इटावा, 11 जून 2025: भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नए अधीक्षक के रूप में डॉ. सैफ खान मिले हैं। पूर्व में महेबा सीएचसी में तैनात...



 भरथना, इटावा, 11 जून 2025:

भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नए अधीक्षक के रूप में डॉ. सैफ खान मिले हैं। पूर्व में महेबा सीएचसी में तैनात रहे डॉ. सैफ का प्रमोशन कर उन्हें भरथना सीएचसी अधीक्षक पद पर पुनः नियुक्त किया गया है। डॉ. सैफ इससे पहले भी भरथना में चिकित्साधिकारी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।


पदभार संभालने के साथ ही डॉ. सैफ ने अस्पताल परिसर में टूटी लोहे की पटरी को दुरुस्त करवाया, जिससे एंबुलेंस और अन्य वाहनों की आवाजाही आसान हो सके। उन्होंने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता होगी।


उन्होंने अस्पताल की आधारभूत सुविधाओं को सुधारने के लिए चरणबद्ध योजना की बात कही और आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में सीधे संपर्क करें।


स्थानीय लोगों ने डॉ. सैफ की वापसी पर प्रसन्नता जताई है और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में भरथना सीएचसी में सेवाओं का स्तर बेहतर होगा।




कोई टिप्पणी नहीं