उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चोलापुर ब्लॉक के बबियांव गांव में दो किलो आम की पहरेदारी दिन रात की जा रही है. वहीं आम की रखवाली के लिए एक सीसीटीवी भी लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक, आम की रखवाली करने वाले राम प्रताप 45 साल के हैं, जबकि कृष्ण कुमार 22 साल के हैं. ये दोनों पिछले दस दीन से दिन-रात मियाज़ाकी आम की रखवाली कर रहे हैं. मियाज़ाकी के छोटे से पेड़ में करीब 6 आम लगे हैं. एक आम का वजन तीन सौ ग्राम से चार सौ ग्राम के बीच है. यानी दो किलो आम के 6 पीस की रखवाली करने के लिए दो पहरेदारों के अलावा एक सीसीटीवी भी लगाया गया है.
वाराणसी के चोलापुर ब्लॉक के बबियांव गांव में रहने वाले शैलेन्द्र रघुवंशी अपनी नर्सरी चलाते हैं और प्रगतिशील किसान हैं. शैलेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने दो मियाज़ाकी आम के पौधे मई 2021 में पुणे की एक कम्पनी से मंगवाया था और एक दिसम्बर 2021 में ये आम का पौधा वाराणसी के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के हाथ से लगवाया था.
0 टिप्पणियाँ