पटना, 9 मई:
अखिल भारतीय कलवार-कलाल-कलार-जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार जायसवाल ने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव पर देशवासियों से संयम, एकता और राष्ट्र के प्रति निष्ठा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में देश को एक दृढ़, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व की आवश्यकता है, जो हमें मोदी जी के रूप में प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि भारत शांति में विश्वास रखता है, लेकिन यदि देश की अखंडता या नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ, तो भारत किसी भी स्तर पर जवाब देने में सक्षम है। श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री के साहसिक निर्णयों और कूटनीतिक कौशल की सराहना करते हुए कहा कि भारत सरकार वर्तमान आंतरिक व बाह्य चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर रही है।
महासभा की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश भेजा गया, जिसमें विश्वास जताया गया कि भारत इस संकट से सुरक्षित बाहर निकलेगा और एक वैश्विक शक्ति के रूप में और अधिक सशक्त होकर उभरेगा। उन्होंने सभी वर्गों से अपील की कि अफवाहों से बचें, सरकार व सेना पर विश्वास रखें और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से एकजुट रहें।
इस अवसर पर महासभा के मुख्य संरक्षक पूरण चंद्र झरीवाल, उपाध्यक्ष रूपा जायसवाल, महासचिव ध्रुव चंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार जायसवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार प्रवीण, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद जायसवाल, धनंजय जायसवाल, जगत प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष गौरी शंकर जायसवाल, परमानंद चौधरी, धर्मनाथ चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे और वक्तव्य का समर्थन किया।
0 टिप्पणियाँ