नोएडा, 31 मई:
सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम गेट नंबर 3 पर शुक्रवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में दीवार लेखन अभियान शुरू किया गया। भाजपा नोएडा जिलाध्यक्ष महेश चौहान की मौजूदगी में चलाए गए इस अभियान का मकसद लोगों को इस अहम चुनावी सुधार को लेकर जागरूक करना था।
अभियान के तहत गंदी दीवारों को साफ कर उन पर नारे लिखे गए—जिनमें एक साथ चुनाव को समय, संसाधन और धन की बचत बताकर लोकतंत्र को मजबूती देने की बात कही गई।
इस मौके पर संयोजक अमित त्यागी के साथ चमन अवाना, पप्पू प्रधान, भूपेश चौधरी, मनोज चौहान, अतुल त्यागी, परमिंदर बैरागी, देविंद्र सिंह और लोकेश पिलवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ