राम नगरी अयोध्या के दर्शन नगर में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज इलाज में के दौरान एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत ने पूरे अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. मृतक नरेंद्र बहादुर सिंह, बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रजौरा गांव के रहने वाले थे. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही नहीं, बल्कि घोर अपराध हुआ है और इसकी कीमत उन्हें अपने पिता की जान देकर चुकानी पड़ी.
मामला गुरुवार को शुरू हुआ, जब नरेंद्र बहादुर सिंह को फेफड़ों की बीमारी और हाई बीपी-शुगर की शिकायत के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया था. उसकी दूसरी डोज मरीज को 10 घंटे के बाद देनी थी, लेकिन लापरवाह स्टाफ ने दूसरी डोज महज 22 मिनट में पेशेंट को लगा दी. परिजनों का दावा है कि इंजेक्शन का डोज ज्यादा था, और इसकी वजह से उनकी हालत अचानक बेहद खराब हो गई.
0 टिप्पणियाँ