नोएडा में ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, ₹70 लाख जुर्माना वसूला


 नोएडा, 31 मई:

परिवहन विभाग ने मई 2025 में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 146 ट्रकों के चालान किए और ₹70 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूला। बादलपुर और सेक्टर-62 में ये वाहन निरुद्ध किए गए। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि अब तक कुल 266 वाहनों से ₹1.48 करोड़ वसूले जा चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक है।



उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से सड़क हादसों, वाहनों की क्षति, सड़कों के खराब होने, ईंधन की बर्बादी और पर्यावरण प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। साथ ही, ओवरलोडिंग मोटर वाहन अधिनियम के तहत अवैध है, जिस पर भारी जुर्माना, वाहन जब्ती और लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्रवाई संभव है।


डॉ. पांडेय ने ट्रक चालकों, मालिकों और ट्रांसपोर्टर्स से अपील की कि निर्धारित क्षमता में ही माल ढोएं और नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाएं रोकी जा सकें और परिवहन प्रणाली सुरक्षित व पर्यावरण अनुकूल बन सके।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ