दिल्ली के कैंट इलाके में नाले से होकर जवानों को गुजरने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) को निर्देश दिया. कोर्ट ने दिल्ली कैंट क्षेत्र में पुलिया और रास्ते को तुरंत साफ करने का आदेश दिया. बता दें कि हाईकोर्ट ने दिल्ली कैंट क्षेत्र में भारतीय सेना के राजपूताना राइफल्स के 3,000 से ज्यादा सैनिकों को गंदे और बदबूदार नाले से गुजरने की समस्या पर सुनवाई की.
कोर्ट ने पीडब्लूडी यानी PWD को तत्काल नाले और मार्ग को साफ करने के निर्देश दिए. यह मामला तब सामने आया जब 26 मई को एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि सैनिकों को अपने बैरकों से परेड ग्राउंड तक जाने के लिए दिन में चार बार इस गंदे, कीचड़ भरे और कभी-कभी कमर तक पानी से भरे नाले से गुजरना पड़ता है.
0 टिप्पणियाँ