दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की याचिका पर केंद्र और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) से महासंघ के चुनावों से संबंधित विवाद पर जवाब मांगा है. याचिका पर नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अजय सिंह से जवाब मांगा है. अजय सिंह चुनावों के शुरू होने के समय बीएफआई के प्रमुख थे.
न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि मामले को 18 अगस्त को सूचीबद्ध किया जाए जब दिल्ली एमेच्योर मुक्केबाजी संघ की इसी तरह की याचिका पर सुनवाई होनी है. वर्तमान याचिका पर सुनवाई तब हुई जब 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने बीएफआई चुनावों से संबंधित सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट में भेज दिया.
0 टिप्पणियाँ