नोटरी संघ भरथना/ताखा का प्रदीप तिवारी एडवोकेट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया



भरथना/इटावा: नोटरी संघ भरथना/ताखा की बैठक में प्रदीप तिवारी एडवोकेट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बैठक में राजेश दोहरे को महामंत्री और अशोक श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई। नव मनोनीत अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मौजूद अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर सम्मान किया।




तहसील परिसर में शनिवार को अधिवक्ता रवींद्र सिंह चौहान के बस्ता पर आयोजित बैठक में अधिवक्ता अनिल तिवारी ने प्रदीप तिवारी एड के नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विचार मंथन के बाद सर्वसम्मति से उनका चयन किया गया। इसके बाद महामंत्री पद पर राजेश दोहरे और कोषाध्यक्ष पद पर अशोक श्रीवास्तव का चयन भी सर्वसम्मति से हुआ। बैठक में राजकुमार तिवारी, सत्यप्रकाश यादव, बाबूराम, सुदामा लाल दोहरे, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, पंकज यादव, राजेश कुमार दोहरे, सुरेश चंद्र यादव, सुशील दोहरे, ब्रजेश जाटव, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश दोहरे, सुनील त्रिपाठी, राकेश चौहान, ओमप्रकाश तिवारी सहित कई नोटरी अधिवक्ता मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ