दैनिक सरोकार ! ऋषभ देव शर्मा _
नोएडा, 24 अप्रैल 2025: भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ब्रहम सिंह यादव के आदेश पर नॉर्थ थाई चौराहे से सेक्टर 76 तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की जाती है। उन्होंने इसे पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत करार दिया और केंद्र सरकार से तत्काल सर्जिकल स्ट्राइक करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी हमले में जिन नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को सरकारी नौकरी और उचित मदद प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही, इन परिवारों को शहीदी का दर्जा दिया जाना चाहिए। परविंदर सिंह यादव ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन क्रांति पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के खिलाफ खड़ी है और सरकार से अनुरोध किया कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।
कैंडल मार्च में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी यादव, प्रदेश संगठन मंत्री सोनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव भाटी, लोकेश पहलवान, प्रदेश सचिव रविंद्र यादव, रोहित शर्मा, शेखर लंबरदार, राहुल पहलवान, विजेंद्र लंबरदार समेत सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन क्रांति के पदाधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ