पानी की टंकी का झांसा देकर 12 लाख की ठगी, आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार



गाजियाबाद : थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित आरोपी पंकज कुमार सिंह को उड़ीसा के पुरी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी एग्रीमेंट के जरिए प्रबल प्रताप सिंह से पानी की टंकी का कांट्रैक्ट दिलाने के नाम पर 12.21 लाख रुपये ठग लिए थे।

यह मामला 7 जुलाई 2024 को दर्ज किया गया था। पैसे मांगने पर आरोपी ने वादी से गाली-गलौच भी की। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468, 471, 406, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।




पुलिस टीम ने आरोपी को पुरी के मरीन बीच क्षेत्र स्थित तोशाली सैंड रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया और स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर गाजियाबाद लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ