भरथना में खेत में लगी आग से पुआल और गेहूं के अवशेष जलकर नष्ट, किसानों को हजारों का नुकसान



भरथना/इटावा: भरथना-तुरैया बम्बा की पटरी पर चंदेठी-जैतुपुर गांव के पास सोमवार दोपहर खेत में आग लगने से पुआल और गेहूं के अवशेष जलकर नष्ट हो गए। आग से किसानों को लगभग 25 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान है। तेज गर्मी और हवा के चलते आग ने करीब 20 बीघा क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।


ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि किसी राहगीर द्वारा जलती बीड़ी या सिगरेट फेंके जाने से आग लगी होगी। किसानों सुरेंद्र सिंह यादव और सुमित को नुकसान हुआ है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ