नोएडा में अवैध असलहों के साथ दबंग दिशांत यादव का फोटो वायरल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल



नोएडा: होशियारपुर गांव के रहने वाले दिशांत यादव का अवैध असलहों के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिशांत यादव, जिसे इलाके में दबंग के तौर पर जाना जाता है, इस फोटो में खुलेआम हथियार लहराते नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, उसके पास एक नहीं, बल्कि कई अवैध असलहे होने की बात सामने आ रही है। यह घटना सेक्टर 49 थाना क्षेत्र से जुड़ी है।

पुलिस को चुनौती, प्रशासन की चुप्पी

वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिशांत पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही फोटो पुराना हो, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ