महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लगाए बेलपत्र का पौधा: दुर्गा प्रसाद पांडे

पंकज शर्मा की रिपोर्ट

साहिबाबाद :  प्रकृति फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवमय भारत मिशन के तहत प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा देवाधिदेव महादेव का प्यार पौधा बेलपत्र हर घर के आगे लगे और देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करें प्रेसवार्ता में शिव मय भारत मिशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडे प्रकृति रूपा भाई ने पत्रकार बंधुओ को जानकारी दी की बाबा का यह दिव्य पौधा बेलपत्र संपूर्ण मानव जाति संपूर्ण प्रकृति का एक अमूल्य पौधा है जिसे लगा करके हम अपने आप का सुरक्षा कवच तैयार कर सकते हैं जिस घर के आगे या बेलपत्र का पौधा यानी की प्रकृति शिवालय होगा उसे घर का सुरक्षा चाहे वह आध्यात्मिक की दृष्टि से हो आयुर्वेद की दृष्टि में हो पोषण की दृष्टि में हो पर्यावरण प्रकृति की दृष्टि में हो सबके लिए बहुत ही उपयुक्त है प्रकृति रूप भाई ने बताया की महाकुंभ के आयोजन के पहले हमने हवन यज्ञ करके संपूर्ण भारतवासियों से अपील की थी की आप लोग कुंभ अवश्य नहाए और जो कुंभ नहाने जाए वह बाबा का एक बेलपत्र का पौधा अपने घर किया गया उसे लगे जिससे हमारा शिव मय मिशन का लक्ष्य 11 करोड़ पौधे 11 करोड़ घरों के आगे लगाने का पूरा हो सके इस संदर्भ में एक नया महाकुंभ जो शिवमय भारत के नाम से संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध है उसमें एक बेलपत्र का पौधा लगाकर के आप सफल बनाएं और आने वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एक बेलपत्र का पौधा लगाए और देवाधिदेव महादेव का विशेष कृपा दूसरे शब्दों में प्रकृति रूप भाई ने बताया कि यह दिव्य पौधा हमारे सृष्टि के लिए हमारे भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक है और इसे हम लोग अवश्य लगे। प्रेसवार्ता में सहयोगी लोगों में शिवमय भारत मिशन के विशेष सहयोग कुलदीप शर्मा, श्रेयांशी सिंघानिया आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ