मलिहाबाद पुलिस "व" सर्विलांस टीम ने मां बेटी की हत्या मे उपयोग किये गये धारदार हथियार व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है
मलिहाबाद दोहरे हत्या काण्ड का डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने तीस घंटों मे किया खुलासा..
दैनिक सरोकार ! तारिक खान
लखनऊ : मलिहाबाद के ईसापुर क्षेत्र में 15/16 की रात गीता अपनी बेटी दीपिका के साथ कमरे में सो रही थी तभी देररातअंधेरे में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देकर हत्यारा मौके से फरार होगया। गीता के घर से जब सुबह देरतक मां बेटी के उठने की कोई बात सामने नहीं आई तो क्षेत्रीय लोगों ने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया कोई हलचल न होने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची ने घर की छत से नीचे उतरे कमरे में गीता और गीता की सात वर्षीय बेटी दीपिका का शव खून से सना लथपथ पड़ा था। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर अभियुक्त मौके से फरार हो चुका था
पुलिस ने घटनास्थल पर कई एंगिल से जांच करनी शुरू करदी लूटपाट जैसी कोई चीज नजर नहीं आ रही थी प्रेम प्रसंग ही एक रास्ता था जो लोगों की दबी जुबान सुनने को आ रहा था,मलिहाबाद पुलिस इसी पर फोकस किया और रास्ते निकलते गये महिला और उसकी 7 वर्षीय मासूम बेटी दीपिका की हत्या उसके अपने रिश्तेदार विकास नाम के व्यक्ति ने की थी। पुलिस की गिरफ्त मे आते ही विकास टूट गया और पूरे घटनाक्रम को स्वीकार कर प्रेम प्रसंग की सच्चाई बता दी,गीता और अभियुक्त विकास के बीच कथित प्रेम संबंध करीब पांच वर्षों से था,जो कोरोना काल से शुरू हुआ था। बदनामी को लेकर पारिवारिक तनाव एवंआर्थिक तंगी ने अभियुक्त विकास को जघन्य अपराध जैसा घिनौना कदम उठाने पर मजबूर कर दिया हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई जिसमें अभियुक्त ने डंडे और चाकू का उपयोग किया था हत्या के बाद गहने और नकदी लेकर फरार हो गया मलीहाबाद पुलिस व सर्विलांस टीम ने तीस घंटों में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हत्या में उपयोग किए गए हथियारों और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ