ओ टी एस स्कीम को शत - प्रतिशत सफल बनाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर ने शुरू की पहल

The Transport Department of Gautam Buddha Nagar started an initiative to make the OTS scheme 100% successful

दैनिक सरोकार !  संवाददाता 

नोएडा - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर में देय जुर्माना में शत-प्रतिशत छूट का लाभ पहुंचा कर बकायेदारों से व्यावसायिक कर वसूली के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक मुश्त भुगतान कर जुर्माना में छूट का शत प्रतिशत लाभ हेतु 3 माह के लिए यह योजना शुरू की गई हैं। जो 06.11.24 से 05-02-25 तक के लिए लागू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत दिनाँक 06.11.2024 से पूर्व पंजीकृत समस्त प्रकार के व्यवसायिक वाहनों पर देय बकाया कर में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गयी है। योजना के अंतर्गत वाहन स्वामी अथवा उनके वारिस 3 पहियां एवं हल्के मोटर वाहन जो  (7500 कि०ग्रा० सकल यान भार तक) के लिए आवेदन शुल्क रू० 200/- एवं इसके अतरिक्त अधिक भार के वाहन हेतु आवेदन शुल्क रू० 500/- जमा कराकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन गौतमबुद्धनगर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना होगा। जिसके देय बकाया कर शास्ति में शत-प्रतिशत छूट के साथ एकमुश्त जमा कराया जा सकेंगा। 


ओ टी एस स्कीम के माध्यम से कर बकायेदारों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बस व ऑटो चालक यूनियनों के साथ की बैठक।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन माह के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर ने पहल शुरू करते हुए बस, ऑटो व अन्य ऑटो यूनियन के संगठन के साथ बैठक शुरू कर दी हैं इसी क्रम में आज परिवहन विभाग के कार्यालय पर डॉ 0 सियाराम वर्मा (एआरटीओ प्रशासन ) गौतमबुद्ध नगर व डॉ0 उदित नारायण पाण्डेय ( एआरटीओ परिवर्तन) गौतमबुद्ध की उपस्थित में ऑटो, ट्रक टेम्पू की यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न ट्रक- टेम्पू व ऑटो यूनियन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें। जिसमें व्यावसायिक वाहनों पर बकाया कर पर जुर्माने की शत - प्रतिशत छूट का लाभ पहुंचाने व बकाया कर भुगतान को अधिक से अधिक जमा कराने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कहा गया। इसमें विभिन्न ऑटो चालकों के यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के सह संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ) डॉ0 सियाराम वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई ओ टी एस स्कीम के तहत व्यावसायिक वाहन पर वकाया कर भुगतान पर लगने वाले जुर्माना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने और उत्तर प्रदेश सरकार का बकाया टैक्स (कर) का अधिक से अधिक भुगतान जमा हो सके के उद्देश्य से यह स्कीम तीन माह के लिए शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में पंजीकृत 21306 वाहनों पर बकाया रु0 48.40 करोड़ एवं जुर्माना के रूप में रू० 8:07 करोड़ बकाया है। इस योजना के अंतर्गत  जनपद गौतमबुद्धनगर के परिवहन व्यवसायी निर्धारित समय में अपने व्यवसायिक कर ( टैक्स ) का भुगतान कर जमा कर जुर्माना के रूप में लगने वाली 8.07 करोड़ का लाभ उठा सकते हैं। 


ऑटो यूनियन के पदाधिकारियो ने अवैध रूप से चलने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहनों पर कारवाही करने की करी माँग।


बैठक में उपस्थित ट्रक टेम्पो व ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियो ने गौतमबुद्ध नगर में अबैध रूप से चलने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहनों के बारे में अबगत कराते हुए बताया कि सेकड़ों कि सख्या में ऐसे दो पहिया, तीन पहिया व हल्के वाहन व्यावसायिक रूप में स्तेमाल किये जा रहे हैं जो कि व्यावसायिक कार्य के लिए पंजीकृत नहीं हैं। ऐसे वाहनों पर तत्काल लगाम लगाई जाने के लिए कारवाही सुनिश्चित हो। जिसके लिए ए आर टी ओ ( प्रसाशन ) गौतमबुद्ध नगर डॉ0 सियाराम वर्मा ने बताया कि ट्रक - टैम्पो व ऑटो चालक यूनियन की तरफ से मौखिक रूप से एक शिकायत की गई हैं जिसका संज्ञान लेते हुए परिवर्तन दल के दस्ते द्वारा एक अभियान चलाकर अवैध रूप से चलने वाले डॉ पहिया, तीन पहिया व हल्के वाहनों पर कारवाही करनी सुनिश्चित की जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ